Puja Singhal Bail Issue : IAS पूजा सिंघल को जमानत के लिए इंतजार करना होगा!

जानिए ED ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पक्ष में क्या कहा!

782

Puja Singhal Bail Issue : IAS पूजा सिंघल को जमानत के लिए इंतजार करना होगा!

Ranchi : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए इंतजार करना होगा। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने कुछ दस्तावेजों के सत्यापन के लिए समय की मांग की है। पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद जिसके बाद शीर्ष अदालत ने पूजा सिंघल की SLP पर अगली सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।

पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेटी की बीमारी के आधार पर जमानत दी थी। आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और मनोज मिश्रा की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ED ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

एक माह की अंतरिम जमानत पहले मिली थी

इससे पहले 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पूजा को एक माह की अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद पूजा सिंघल 4 फरवरी को जेल से बाहर निकली थी। अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर पूजा ने बीते 4 फरवरी को रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।