Pune Google Office: महाराष्ट्र के पुणे में गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, एक शख्स हिरासत में

1122

Pune Google Office: महाराष्ट्र के पुणे में गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, एक शख्स हिरासत में

Google Pune Office: एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा फोन करने वाला शख्स शराब के नशे में था। रविवार देर रात शख्स ने फोन कर कहा था कि गूगल के ऑफिस में एक बम रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि बाद में कॉल फर्जी निकली। कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया अज्ञात शख्स ने मुम्बई पुलिस को कॉल किया था और दफ्तर में बम होने की बात कही थी. बाद में इसकी जानकारी मुम्बई पुलिस ने पुणे पुलिस को दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैदराबाद से एक शख्स को हिरासत में लिया है.

महाराष्ट्र के पुणे में गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है. गूगल का यह दफ्तर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में मौजूद है.

कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मिली एक ‘ई-मेल’ में दावा किया गया था कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति मुंबई में ‘हमला’ करने वाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बीते 3 फरवरी को बताया था कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को 2 फरवरी को यह धमकी भरा ‘ई-मेल’ मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और शहर की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

पुलिस के अनुसार, ‘सीआईए’ वाले ईमेल आईडी से भेजे गए इस संदेश में भेजने वाले ने दावा किया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा. अधिकारी ने कहा कि भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है.

उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी को ऐसा ‘ई-मेल’ पिछले महीने भी भेजा गया था. हालांकि पुलिस की जांच में ‘ई-मेल’ की बात झूठी साबित हुई थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इसके पीछे किसी शरारत के होने का संदेह है, क्योंकि पूर्व में भी एजेंसी को ऐसे ‘ई-मेल’ कई बार भेजे गए हैं.