Pune Train Fire: ट्रेन में यात्री ने फेंकी बीड़ी, लग गई आग, चारों तरफ छाया धुआं; मच गया हड़कंप

422

Pune Train Fire: ट्रेन में यात्री ने फेंकी बीड़ी, लग गई आग, चारों तरफ छाया धुआं; मच गया हड़कंप

महाराष्ट्र के पुणे से दौंड जा रही डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) शटल ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर थी. अचानक आग की लपटें और धुआं देखकर ट्रेन में अफरातफरी मच गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आग ट्रेन के टॉयलेट में लगी थी. इस वजह से एक व्यक्ति शौचालय में ही फंस गया, क्योंकि दरवाजा अंदर से लॉक हो गया था. धुआं और यात्री की चीखें सुनकर वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा और उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

आग टॉयलेट के डस्टबिन में लगी थी, जहां पर कचरे के साथ कागज़ आदि रखा हुआ था. जांच में पता चला है कि मध्य प्रदेश से यात्रा कर रहा एक यात्री कथित रूप से बीड़ी पीने के बाद उसे डस्टबिन में फेंककर चला गया, जिससे उसमें आग लग गई.

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, घटना के संबंध में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शौचालय से धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ट्रेन में ज्यादा भीड़ नहीं होने की वजह से स्थिति जल्दी नियंत्रण में आ गई.

फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारियों की तत्परता से आग को तुरंत बुझा दिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में धूम्रपान न करें और कोई भी ज्वलनशील वस्तु सावधानीपूर्वक निपटाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.