Punishment for Entering a Restricted Area : पातालपानी के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे 6 युवकों से उठक-बैठक कराई!

प्रशासन ने पर्यटन क्षेत्रों के खतरनाक इलाक़ों में जाने पर रोक लगा रखी, पुलिस ने चेतावनी दी!

203

Punishment for Entering a Restricted Area : पातालपानी के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे 6 युवकों से उठक-बैठक कराई!

Indore : शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पातालपानी में एक विचित्र नज़ारा देखने को मिला, जब पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे 6 युवकों को पकड़कर बीच जंगल में ही उठक-बैठक कराई। बताया जा रहा कि ये युवक चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद उस खतरनाक क्षेत्र में घुस गए थे, जहां जाने की मनाही है।

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे अनदेखी करते हुए आगे बढ़ते रहे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी युवकों से सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगवाई और स्थानीय पर्यटकों को यह संदेश देने की कोशिश की कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना गैरकानूनी और खतरनाक है।

पुलिस अधिकारियों ने युवकों को समझाइश दी कि पातालपानी जैसे प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। बाद में युवकों से माफीनामा लिखवाया गया और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने साफ किया कि अगली बार इस तरह की लापरवाही पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।