Punishment for Negligence : आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 9 सस्पेंड, 91 को शो कॉज नोटिस!

जानिए, कलेक्टर की सख्ती की किन्हें सजा मिली!

372

Punishment for Negligence : आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 9 सस्पेंड, 91 को शो कॉज नोटिस!

Shivpuri : कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की। इन पर आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने के आरोप हैं। 9 को सस्पेंड किया और लगभग 91 को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि, लापरवाही व निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों के चलते 4 बीएमओ, 8 बीसीएम, 8 वीपीएम, 69 सीएचओ, 1 नेत्र सहायक सहित कर्मचारियों कार्यवाही की गई है। इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित किया गया। शेष को नोटिस जारी किए गए।

IMG 20241128 WA0040

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी की पहली प्राथमिकता पर आदिवासी, गरीब व पिछड़े वर्ग के आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर उन्हें लाभ प्रदान कराना है। इसके लिए वे निरंतर बैठक, निरीक्षण करने के साथ चेतावनी भी दे रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

इसके बावजूद पीवीटीजी वर्ग, सीनीयर सीटिजन एवं बीओसीडब्लू वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने, उनकी मॉनिटरिंग कार्य करने में लापरहवाही को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारियों, सीएमएचओ की अनुशंसा पर स्वयं कलेक्टर शिवपुरी व उनके निर्देश के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई।

IMG 20241128 WA0039

कार्रवाई की इन पर गाज गिरी

इस कार्रवाई में आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि वाले 4 बीएमओ, 8 बीसीएम, 8 बीपीएम, 69 सीएचओ और नेत्र सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं विकासखंड पिछोर 4 सुपरवाईजर, खनियांधाना विकासखंड से 3 एमपीडब्यू , बदरवास विकासखंड से 1 एमपीडब्लू व पोहरी विकासखंड से 1 एलएचवी को निलंबित किया गया है।

इन्हें कारण बताओ नोटिस 

पीवीटीजी, सीनियर सिटीजन एवं बीओसीडब्लू वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि वाले विकासखंड पिछोर के प्रभारी बीपीएम अखिलेश कनेहरिया, प्रभारी बीसीएम विवेक पचौरी एवं 16 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। विकासखंड करैरा के प्रमुखखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा, बीसीएम अवधेश गौरैया एवं प्रभारी बीपीएम विजय सोनी एवं 6 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ। विकासखंड खनियांधाना के प्रभारी बीएमओ डॉ अरूण झस्या, प्रभारी बीसीएम हरीश चौरसिया, प्रभारी बीपीएम मोहन गुप्ता एवं 5 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।