Punishment for Removing Statue : सिंधिया की मूर्ति को गलत तरीके से हटाने की 5 इंजीनियरों को सजा मिली!

मूर्ति हटाने की अनुमति भी नहीं ली गई और उठाकर स्थानांतरित कर दिया!

378

Punishment for Removing Statue : सिंधिया की मूर्ति को गलत तरीके से हटाने की 5 इंजीनियरों को सजा मिली!

Katni : कटनी बॉयपास मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर स्व माधव राव सिंधिया की मूर्ति को बगैर अनुमति गलत तरीके से हटाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। निर्माण एजेंसियों के 5 इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया। मूर्ति हटाने की अनुमति नहीं ली गई और मूर्ति को बेकद्री से उठाकर अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया। इस घटना के वीडियो भी वायरल हुए थे।

परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी आनंद प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहाँ पर स्व माधव राव सिंधिया जी की मूर्ति पहले से स्थापित थी। विकास कार्य के लिए प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नये चिन्हित स्थान पर स्थापित की जाना थी।

निर्माणकर्ता एजेंसी ने बगैर अनुमति प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने निर्माण कार्य एजेंसी के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है।