Punishment for spoiling makeup : पत्नी का मेकअप बिगड़ा तो पति ने सैलून का हुलिया बिगाड़ा!

नगर निगम ने जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया, पुलिस कार्रवाई भी हुई

1239

Gurugram : एक पति ने अपनी पत्नी का मेकअप ख़राब करने वाले ब्यूटी पार्लर का ही हुलिया बिगाड़ दिया। गुरुग्राम नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर (JE) ने एक ब्यूटी पार्लर और सैलून (Salon) में सिर्फ इसलिए तोड़फोड़ कर दी, कि उसे पत्नी का किया गया मेकअप और अन्य काम पसंद नहीं आया। लेकिन, बाद में जो हुआ उससे JE की नौकरी का हुलिया बिगड़ गया।

ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर-38 का है, जहां पर ‘कट एंड स्टाइल’ सैलून में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे। बताया गया कि, सैलून में राकेश कुमार अपना हुलिया ठीक करवाने के बाद पत्नी को वहीं छोड़कर काम पर निकल गए। इधर, राकेश कुमार की पत्नी ने पार्लर वालों से जो करने को कहा वहां के कर्मचारियों ने वह कर दिया। लेकिन, राकेश कुमार की पत्नी को ब्यूटी पार्लर का कोई काम पसंद नहीं आया।

उन्होंने मेकअप को लेकर कई शिकायतें कीं। पार्लर वालों पर राकेश कुमार की पत्नी का पारा चढ़ गया। इस दौरान उसने अपने पति राकेश कुमार को फ़ोन घुमा दिया। इसके बाद जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार भी गुस्से में कुछ ही देर बाद सैलून पहुंछे। अपने JE होने का रौब झाड़ते हुए वह सैलून वालों से उलझ गया और लड़ाई पर उतारू हो गया। लड़ते-झगड़ने के बाद बिना बिल दिए बिना मौके से पत्नी को लेकर चला गया।

इसके बाद वह फिर ब्यूटी पार्लर पहुंचा। उसकी पोजीशन का रुवाब उसके दिमाग से उतरा नहीं था| बताते हैं कि, इस बार राकेश कुमार अपने कुछ कर्मचारियों के साथ सैलून पहुंचा और सबने सैलून में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों से सैलून का हुलिया बिगड़वा दिया। यह सब राकेश कुमार सिर्फ और सिर्फ अपना रौब दिखाने के लिए किया। जबकि, सैलून में अतिक्रमण या गैर कानूनी काम पर तोड़फोड़ का कोई आदेश नहीं था। जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार पत्नी के सामने हीरो बनना चाह रहे थे।

निगम ने सस्पेंड किया, पुलिस कार्रवाई भी  

जब इस मामले में लोगों का विरोध हुआ और मीडिया में यह मामला उछला तो जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार को उनके संबंधित विभाग ने सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सैलून की तरफ से पुलिस में राकेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है।