Punishment for Taking out a Procession of Rioters : जीत का जश्न मनाते हुड़दंगियों का सिर मुंडाकर जुलूस निकालने पर TI लाइन अटैच!

विधायक ने इस घटना पर पुलिस की सख्ती पर आपत्ति ली, जिस पर कार्रवाई!

860

Punishment for Taking out a Procession of Rioters : जीत का जश्न मनाते हुड़दंगियों का सिर मुंडाकर जुलूस निकालने पर TI लाइन अटैच!

Dewas : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला क्या जीत लिया, कई शहरों में अलग-अलग तरीके से उसकी प्रतिक्रिया सामने आई। देवास में जीत का जश्न मनाते हुए हुड़दंगी युवकों ने जमकर आतिशबाजी की थी। जब पुलिस ने रोका तो बदतमीजी की। इसके बाद पुलिस ने इन युवकों में से कुछ का सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाल दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की, जिस पर टीआई अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया गया।

विधायक गायत्री राजे ने कहा कि मैं मानती हूं कि बच्चे थोड़े ज्यादा उत्तेजित थे। लेकिन, जिस तरह से उन्हें सजा दी गई, वो ज्यादा थी। पुलिस के लिए भी ऐसे हालात में शांति बनाए रखना बड़ा चैलेंज है। लेकिन, ये बच्चे किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड के नहीं थे। उसकी इतनी बड़ी सजा नहीं देनी चाहिए थे। टीम इंडिया की जीत के बात देवास के सयाजी गेट पर जश्न मना रहे युवकों को पुलिस ने पकड़कर सोमवार को सिर मुंडवाकर जुलूस निकाल दिया था। युवकों पर ये आरोप है कि उन्होंने जश्न मनाते समय वहां हुड़दंगबाजी की। पुलिस के रोकने पर भी युवक नहीं माने। युवकों ने पुलिस के वाहन पर पत्थर फेंका और टीआई अजय गुर्जर से बदसलूकी की।

युवकों की टीआई से हुई बहस

बताया गया कि कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर से हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके सिर मुंडवाकर सोमवार रात को शहर में जुलूस निकाला। बाद में सभी 10 आरोपियों को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मौजूद युवकों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें भगा दिया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज का ठेला लगाने वाले एक युवक को लाठी से जमकर पीटा। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

एडिशनल एसपी को सौंपी गई जांच

एसपी के अनुसार विधायक ने घटनाक्रम की जानकारी ली। टीआई से अभद्रता, व्यापारी की पिटाई, पुलिस पर लगे आरोप जैसे सभी बिंदुओं पर एडिशनल एसपी को जांच सौंपी हैं। आतिशबाजी में घायल युवक की रिपोर्ट पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।