Punjab Assembly Elections : Voters rejects Congress and SAD: पंजाब के मतदाताओं ने कांग्रेस और अकाली राजनीति को कहा नमस्ते

1022

Punjab Assembly Elections: Voters rejects Congress and SAD: पंजाब के मतदाताओं ने कांग्रेस और अकाली राजनीति को कहा नमस्ते

अजय कुमार चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट

पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly)चुनावों में इस बार जिस तरह से आप ने जीत हासिल की है, उससे एक बात स्पष्ट हो गई कि वहाँ के मतदाताओं ने कांग्रेस और अकाली दल की राजनीति को नकार दिया और किसानों के संगठन को भी रास्ता दिखा दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह को भी संदेश दे दिया कि उम्र के इस पडाव पर उन्हें आराम की जरुरत है। पंजाब के बड़े किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल तो अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।

channi vs arvind kejriwal sixteen nine

इस बार के चुनाव में पंजाब(Punjab Assembly) के कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी,पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई नेता शामिल हैं।

Punjab Assembly

हालांकि प्रचार के दौरान कई जगह लोग यह कहते सुने गये कि सबको देख लिया इस बार आप को मौका देते हैं।

आप की सरकार बनने के साथ ही पंजाब में एक नयी राजनीति की शुरुआत होगी। उनके सामने चुनौतियां भी बहुत होंगी। इनसे पार पाना भी आप के लिए एक कड़ी चुनौती से कम नहीं है।

Vidhansabha Punjab: दिल्ली की कहानी दोहराई जा रही है पंजाब में, आप भारी बहुमत की ओर