Punjab : Parties started playing safe, राजनीतिक दलों की जोड़ तोड़ शुरू

801

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों तौ 10 मार्च को पता चलेंगे लेकिन राजनीतिक दांव पेंच की शुरुआत हो गई है। बताया जाता है कि खरीद फरोख्त की आशंका से डरी कांग्रेस और आप अपने विधायकों को घुमाने के बहाने क्रमशः जोधपुर और दार्जिलिंग ले गए हैं।

बताया जाता है कि राज्य के नेता चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति का आंकलन करने मे जुटे हैं। चुनाव बाद के गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि सभी प्रमुख दल और गठबंधन अपनी अपनी जीत का दावा कर रहै है, इस बार दो गठबंधनों के चुनाव मैदान में होने के कारण विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलना आसान नहीं लग रहा है। और इसी असमंजस की स्थिति से निपटने के लिए सभी दल जोड तोड़ मे व्यस्त हैं।