पंजाब पुलिस ने 63 पिस्टल के साथ खरगोन में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज पंजाब पुलिस ने 63 पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बडी कार्यवाही की है।
दरअसल पंजाब पुलिस ने 10 अगस्त 2022 को दो आरोपी जय शर्मा और दीपक प्रताप को 4 पिस्टल के साथ अमृतसर में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद दविश देकर बडी कार्यवाही की है। खरगोन के काजल पूरा और बेहरामपुरा क्षेत्र से 63 पिस्टल बरामद की है। तीनो आरोपीयो को खरगोन कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड आज ली। अब पंजाब पुलिस आरोपियों को अमृतसर लेकर जा रही है। अब तक की ये सबसे बडी कार्यवाही पंजाब पुलिस ने की है। आरोपी पंजाब और राजस्थान में अवैध हथियार सप्लाय करते थे।

पंजाब पुलिस के इस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनके पास से 4 पिस्टल बरामद की गई थी। पूछताछ के बाद कार्यवाही करते हुए आज मध्य प्रदेश के खरगोन में दबिश देते हुए पंजाब के अमृतसर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा काजल पुरा क्षेत्र से कैलाश सिंह( दत्त पहाड़ी बुरहानपुर ) सोनू सिंह ( सिगनूर गांव) और भूरेलाल( रेटवा) के निवासी है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 63 पिस्टल भी बरामद की गई है। यह पिस्टल है यह पंजाब छेत्र में सप्लाई करने वाले थे। इन तीनों आरोपी की ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से लेने के बाद आरोपियों को पंजाब ले जाया जा रहा है । पुलिस इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पंजाब में करीब 24 प्रकरण दर्ज हैं और भी जांच करके कार्रवाई की जाएगी