Pushed Wheelchairs for Disabled : उज्जैन की महिला TI ने महाकाल में दिव्यांगों की व्हीलचेयर धकाकर सेवा की!

अनोखा उदाहरण पेश किया और दिव्यांगों से संवाद कर उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखा!

613

Pushed Wheelchairs for Disabled : उज्जैन की महिला TI ने महाकाल में दिव्यांगों की व्हीलचेयर धकाकर सेवा की!

 

Ujjain : भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। डीआरपी लाइन में हाल ही में पदस्थ टीआई अनिला पाराशर ने अपने कर्तव्य से पहले एक विशेष सेवा कार्य किया। उन्होंने स्वयं व्हीलचेयर को धक्का लगाकर दिव्यांग जनों को भगवान महाकाल के दर्शन करवाए।

टीआई अनिला पाराशर की इस पहल ने दर्शाया कि वर्दी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सेवा और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन, इस भीड़ में भी दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए टीआई ने खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभाली।

उन्होंने न केवल व्हीलचेयर को धक्का लगाया, बल्कि दिव्यांगों से संवाद कर उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखा। उनके इस कार्य को देखकर अन्य पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं ने भी प्रेरणा ली और दिव्यांगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

 

टीआई अनिला पाराशर की इस संवेदनशीलता की पूरे उज्जैन में सराहना हो रही है। उनकी यह पहल दर्शाती है कि पुलिस सेवा केवल कानून का पालन ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की देखभाल का भी दायित्व निभाती है। महाशिवरात्रि के इस पुनीत अवसर पर उन्होंने करुणा और मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की, जो लोगों के दिलों में लंबे समय तक बसी रहेगी।