PYCC Chief Vikrant Bhuria To Be Arrested: डॉ विक्रांत भूरिया को अरेस्ट करने झाबुआ पहुंची भोपाल पुलिस

1450

PYCC Chief Vikrant Bhuria To Be Arrested: डॉ विक्रांत भूरिया को अरेस्ट करने झाबुआ पहुंची भोपाल पुलिस

भोपाल: राहुल गांधी को हुई सजा के मामले में भोपाल में रेल रोककर विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया सहित 15 युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर रेलवे पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। इसी मामले में अब भोपाल पुलिस विक्रांत भूरिया को अरेस्ट करने के लिए झाबुआ पहुंच गई है जहां उनके निवास पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घर के अंदर जाने से रोका है।

माना जा रहा है कि अब इस मामले में भूरिया कभी भी अरेस्ट हो सकते हैं।