अजगर निगल गया नीलगाय का बछड़ा, इलाके में फैली दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर

2072

अजगर निगल गया नीलगाय का बछड़ा, इलाके में फैली दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलदा के बर टौरिया हार स्थिति खेत में अजगर ने एक नीलगाय के बछड़े को निगलने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के मुताबिक बाद मलहरा वैन परिक्षेत्र में भेलदा निवासी किसानों रमन राजा राजपूत और भोले राजपूत के बर टौरिया हार वाले खेत के पास एक बीस फुट लंबे अजगर को नीलगाय के बछड़े को निगलते हुए देखा जिससे इलाके में खलबली मच गई।

अजगर द्वारा निगलने का वीभत्स नजारा वहां फसल काटते समय किसानों ने देखा जिसे देखकर वह वहां से भाग खड़े हुए। जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र पस्तोर को दी गई। घटना और मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा लेकिन तब तक अजगर वहां से जा चुका था। वहीं अब अजगर की तलाश की जा रही है ताकि उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके ताकि कोई अन्य घटना न घट सके।