Rewa : सप्ताह भर पहले मनगवां में उर्स के दौरान हुई कव्वाली के आयोजन में कव्वाल शरीफ परवेज ने देश, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रविवार को कव्वाल परवेज को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। रीवा पुलिस उसे लेकर आई और सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह इसकी पुष्टि भी की।
मंच से भड़काऊ टिप्पणी के बाद कव्वाल परवेज और उर्स आयोजन समिति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। जब रीवा पुलिस उसे गिरफ्तार करने कानपुर पहुंची तो वो फरार हो गया। रीवा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनोज वर्मा ने बताया कि रीवा पुलिस ने रविवार को कानपुर देहात से शरीफ परवाज को गिरफ्तार किया और उसे रीवा लेकर आई. इसके बाद उन्हें सोमवार शाम को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने शरीफ को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अदालत से कव्वाली गायक की दो दिनों की पुलिस रिमांड देने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने इसे ठुकरा दिया. शरीफ ने रीवा जिले के मनगवां कस्बे में 28 मार्च को उर्स के दौरान आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले में शरीफ एवं कार्यक्रम के आयोजक उर्स ईदगाह कमेटी मनगवां के खिलाफ रीवा जिले के मनगवां पुलिस थाने में 30 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 505, 153 और 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वर्मा ने बताया कि कव्वाली गायक की गिरफ्तारी के लिए रीवा पुलिस की कई टीम को मेरठ, लखनऊ और कानपुर भेजा गया था।
वायरल वीडियो में शरीफ परवाज को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है। ‘मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं हम हैं, लेकिन ये हैं कौन! अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिन्दुस्तान कहां पर बसा था, कहां पर है!’ इस टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस सख्ती बढ़ने पर कव्वाल परवेज ने एक वीडियो जारी करके माफ़ी भी मांगी थी।