Raghav & Parinati : राघव-परिणीति की सगाई की तारीख तय!

कौन-कौन खास मेहमान होंगे इनकी सगाई के कार्यक्रम में!

976

Raghav & Parinati : राघव-परिणीति की सगाई की तारीख तय!

Mumbai :’आम आदमी पार्टी’ के नेता राघव चड्ढा और फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। इस जोड़े ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की! लेकिन, इंकार भी नहीं किया! पिछले दिनों जब ‘आप’ के नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई दी, तो यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है। अब ताजा खबर ये है, कि दोनों की सगाई की तारीख सामने आ गई।

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अभी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों के परिवारों ने भी किसी बात का खुलासा नहीं किया है। उनकी सगाई और शादी की खबरें भले ही आ रही हैं, लेकिन अभी किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। जब भी परिणीति से सगाई या शादी की खबरों को लेकर सवाल किया जाता है तो वे बिना कोई जवाब दिए बचकर निकल जाती हैं।

जब से परिणीति दिल्ली आई हैं, तब से उनकी सगाई की चर्चा और तेज हो गई। पिछले दिनों यह भी खबर थी कि जब प्रियंका चोपड़ा भारत में होंगी तब उनकी मौजूदगी में परिणीति की सगाई हो सकती है। अब खबर है कि परिणीति और राघव इस महीने की 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं। दिल्ली में एक इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। इनकी सगाई के कार्यक्रम फंक्शन में सिर्फ दोनों के खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे।