Rahul Gandhi Reached Hathras : राहुल गांधी हाथरस पीड़ित से मिले, माहौल ग़मगीन हुआ, मदद की गुहार लगाई!

राहुल ने कहा कि चिंता न करें, हम आपके साथ, इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे! 

434

Rahul Gandhi Reached Hathras : राहुल गांधी हाथरस पीड़ित से मिले, माहौल ग़मगीन हुआ, मदद की गुहार लगाई!

Hathras : हाथरस में हुए सत्संग हादसे के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस के पीड़ितों से मिले। राहुल ने उनके साथ जमीन पर बैठकर बात की और पीड़ित परिवार भरोसा दिलाया कि आप चिंता न करें, हम आपके साथ हैं। आप सभी मेरा परिवार हैं। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। मृतकों के परिजन उनसे गले मिलकर रोए। राहुल ने उनके सिर पर हाथ रखकर सांत्वना जताई। हादसे में मां को खोने वाली वाली एक बच्ची राहुल गांधी को देखकर जोर-जोर से रोने लगी, तो राहुल से उसे संभालकर, गले लगाकर समझाया।

अलीगढ़ और हाथरस में हादसे के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा- पीड़ित परिवार दुख में हैं, शॉक्ड हैं। पीड़ितों ने साफ कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ। राहुल बोले कि प्रशासन की कमी और लापरवाही से यह हादसा हुआ। हाथरस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जो मुआवजे का ऐलान किया गया। उसे देने में लापरवाही न हो। साथ ही हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो, पीड़ितों को न्याय मिले।

IMG 20240705 WA0030

सबसे पहले अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे

राहुल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे सड़क के रास्ते दिल्ली से रवाना हुए। सुबह 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। यहां की मंजू देवी और उनके बेटे पंकज की भगदड़ में मौत हुई। राहुल उनके घर पहुंचे और परिवार से हादसे के बारे में जानकारी ली। मंजू देवी की बेटी ने बताया कि उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग आपकी सहायता करेंगे। उनकी ननद शांति कुमारी ने कहा कि हमारी तो दुनिया वीरान हो गई। हमने राहुल जी से इंसाफ की मांग की है। कुछ भी हो जाए, दोषी बचने नहीं चाहिए। राहुल जी ने कहा वो पूरी मदद करेंगे।अलीगढ़ में राहुल गांधी करीब एक घंटे रहे। यहां 3 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद सुबह 9 बजे हाथरस पहुंचे और ग्रीन पार्क में हाथरस हादसे के 4 पीड़ित परिवारों से मिले।

मुख्यमंत्री योगी कर चुके दौरा 

3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह भी घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा- भोले बाबा फरार नहीं हैं। वह यूपी में ही है। जब जांच टीम बुलाएगी वे आ जाएंगे।

मामले की न्यायिक जांच शुरू 

आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी। पुलिस ने भी हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।