Rahul Gandhi’s Press Conference : अडानी की शैल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके, प्रधानमंत्री क्यों बचा रहे!

अडानी को नियम बदलकर एयरपोर्ट दिए गए, इतना सपोर्ट क्यों?

728
Rahul Gandhi Bunglow

New Delhi : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि मैंने लोकसभा में सवाल पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है। जिस शैल कंपनी में अडानी ने 20 हजार करोड़ रुपए लगाए हैं, वो किसके हैं क्योंकि, अडानी इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम करते हैं और ये पैसे उनके नहीं है।

मैंने पार्लियामेंट में अडानी और मोदीजी के रिश्तो के बारे में डिटेल में बोला। दोनों के बीच रिश्ता नया नहीं पुराना है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। दोनों के बीच संबंध का सबूत हवाई जहाज के फोटो दिखाए हैं। हवाई जहाज में मोदीजी उनके साथ बैठे हुए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कहा कि अडानी को एयरपोर्ट रूल बदलकर दिए गए। मैंने इस बारे में बोला तो मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला। आरोप लगाया कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी, जबकि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। मैंने स्पीकर से कहा कि पार्लियामेंट का नियम है किसी मेंबर पर कोई आरोप लगाता है, तो उस मेंबर को जवाब देने का हक होता है। मैंने स्पीकर को दो चिट्ठी लिखी, पर उसका जवाब नहीं आया। मैं जब पर्सनली उनसे मिला और स्पीकर को अपनी बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कर सकता।

राहुल गांधी ने सूरत की अदालत द्वारा उन्हें सजा दिए जाने के सवाल पर जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं देश की कानून व्यवस्था का सम्मान करता हूं इसलिए इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा।

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं विपक्ष का इस बारे में धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस मुद्दे पर हमारा साथ दिया। अब हम साथ मिलकर काम करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे मुद्दों पर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है। यह काम मोदी जी करते हैं उनके डर की वजह से कई संस्थाएं मेरा साथ नहीं दे रही। यहां तक कि मीडिया का भी सपोर्ट नहीं मिलता, ऐसी स्थिति में मैं जनता के बीच जाकर अपनी बात करता हूं।

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अडानी की शैल कंपनी में 20 हजार करोड रुपए कहां से आया, उसकी इंक्वायरी की जाना चाहिए। यदि वह हमारे किसी मुख्यमंत्री का है, तो उसे उसे जेल में डाल दो या किसी व्यक्ति का है तो उसे जेल में डाल दो। किसी को बचाया क्यों जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जब भी अडानी पर कोई हमला होता है, तो मोदीजी कहते हैं कि अडानी के खिलाफ बोलना देश पर हमला है, तो क्या अडानी देश है और देश अडानी है?

इस देश के संस्थाओं पर हमला हो रहा है। देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है अडानी को क्यों प्रोटेक्ट किया जा रहा है कि आप ही अडानी हो।