तपोभूमि पर जैन मुनि का आशीर्वाद लेकर राहुल पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में 

साष्टांग दंडवत कर बाबा महाकाल को किया नमन

1664

तपोभूमि पर जैन मुनि का आशीर्वाद लेकर राहुल पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए। उन्होंने धोती और सोले में महाकाल की पूजा की। वे 13 मिनट तक गर्भगृह में रहे। उन्होंने साष्टांग दंडवत होकर महाकाल को प्रणाम किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

IMG 20221129 WA0081

भारत जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे यात्रा सांवेर से निकली। राहुल गांधी के साथ हजारों लोग साथ थे। यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रही । सुबह करीब 8 बजे यात्रा पंथपिपलई पहुंची। यहां बलराम जाट ढाबे पर कुछ देर के लिए राहुल गांधी रुके। उन्होंने चाय-नाश्ता किया। इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। यात्रा ने सांवेर से पंथपिपलई होकर उज्जैन जिले में प्रवेश किया। यात्रा में आगे युवतियां नृत्य करते हुए चल रही है। सैकड़ों की संख्या में तिरंगे लेकर युवा भी साथ रहे ।

IMG 20221129 WA0080

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ उज्जैन सीमा में प्रवेश कर टोल नाका के पास स्थित ग्राम निनोरा पर विश्राम लिया एवं वरिष्ठ नेताओं सहित स्थानीय लोगो से चर्चा की पश्चात दोपहर 3 बजे वे दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे । राहुल गांधी ने भगवान महावीर के दर्शन करने के बाद आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज से आशिर्वाद लिया, महाराज श्री ने राहुल गांधी को अपना कमंडल थमाया एवं साथ चलकर तपोभूमि परिसर में बने कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तपोभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं समाज के कांग्रेस नेताओं जिनमें अनिल गंगवाल, देवेंद्र पाटनी, दिनेश जैन, पलाश लुहाड़िया, अजय छाबड़ा, अंतिम जैन, सुशील गोधा, गौतमचंद धींग, सचिन कासलीवाल आदि ने राहुल गांधी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । राहुल गांधी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था ।