Rahul’s T-shirt : चर्चा में है राहुल का कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहनकर घूमना!

सवाल का मजेदार जवाब भी राहुल गांधी ने ही दिया!

942

Rahul’s T-shirt : चर्चा में है राहुल का कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहनकर घूमना!

New Delhi : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों 9 दिन के विश्राम पर नई दिल्ली में है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की टी-शर्ट चर्चा का विषय बन गई। कड़ाके की ठंड और ठिठुरा देने वाली 7 डिग्री ठंड के बावजूद राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही घूम रहे हैं।वे अपनी यात्रा भी टीशर्ट पहनकर ही कर रहे हैं। सबके पास एक ही सवाल है, कि इतनी ठंड में राहुल गांधी सिर्फ टी-शर्ट पहनकर क्यों घूम रहे हैं। क्या उनको सर्दी नहीं लग रही! हालांकि, इस सवाल पर मजेदार जवाब खुद राहुल गांधी ने ही दे दिया।

कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर आज राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही पार्टी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कांग्रेस नेता से टी-शर्ट पर सवाल पूछ लिया। जवाब में राहुल गांधी ने कहा ‘टी-शर्ट ही चल रही है। जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे।’ राहुल गांधी के इस मजेदार जवाब का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पत्रकारों से राहुल गांधी से सवाल करते हुए सुना जा सकता है, जिस पर राहुल गांधी कहते हैं ‘टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चलेगी चलाएंगे।’

9 दिन के ब्रेक पर राहुल की यात्रा
राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। अभी तक राहुल गांधी 3000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी तक चुके हैं। यह यात्रा 107 दिन में 9 राज्यों से गुजरते हुए 46 जिलों को कवर कर चुकी है। फिलहाल राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा ने दिल्ली में 9 दिन का विश्राम लिया है। 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी।

आज कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस
आज कांग्रेस पार्टी अपना 138वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने AICC मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।