Raid at Azam Khan’s Place : ED और IT टीम के आजम खान के 30 ठिकानों पर छापे!

6 शहरों में ये छापे अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए मारे गए!  

611

Raid at Azam Khan’s Place : ED और IT टीम के आजम खान के 30 ठिकानों पर छापे!

Lucknow : पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के रामपुर निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग ने छापामारी की। आज तड़के दोनों टीमें दिन निकलते ही आजम के आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेर लिया। आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे।

अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी दस्तावेज खंगालने के लिए रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में छापा मारा है। सपा के पूर्व विधायक और आज़म खान के करीबी नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा।

IMG 20230913 WA0033

लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गुरुवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां के खिलाफ पुराने मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

IMG 20230913 WA0034

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के ठिकानों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी लखनऊ, मेरठ, रामपुर और गाजियाबाद समेत 30 ठिकानों पर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी आजम खान के कुछ ठिकानों पर दोनों विभागों ने छापे मारे।

आजम खान के खिलाफ 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मामले दर्ज हुए थे। प्रशासन ने तभी उन्हें भूमाफिया घोषित किया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया।