Raid at Saurabh Sharma’s Place : सौरभ शर्मा के ठिकाने पर 3 ताले खुलवाकर दस्तावेज खंगाले, मेटल डिटेक्टर से छानबीन!O
Bhopal : धनकुबेर सौरभ शर्मा के घर, ऑफिस, रिश्तेदार और सहयोगियों पर शुक्रवार को हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी के दौरान कई दस्तावेज हाथ लगने की जानकारी मिली। अब ईडी ने भोपाल में ही सौरभ के चार ठिकानों पर दबिश दी। अरेरा कालोनी स्थित घर, ऑफिस, स्कूल की कंस्ट्रक्शन साइट और उसके पड़ौसी शरद जायसवाल के यहां देर शाम तक छानबीन चलती रही। उसके यहां भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की खबर है।
ईडी की टीम मेटल डिटेक्टर और सीआरपीएफ की सुरक्षा के साथ सौरभ के यहां पहुंची। उसके घर पर कैमरे भी लगा दिए गए हैं। सौरभ की मां से भी पूछताछ की गई। लोकायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ पीएमएलए के तहत प्रकरण भी दर्ज किया।
तीन ताले खुलवाए गए
सौरभ के घर ईडी की टीम ने ताले खोलने वाले को बुलाकर 3 ताले खुलवाए। यहां भी कई दस्तावेज मिले जिनकी जांच की गई। पुराने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि आने-जाने वालों का सुराग मिल सके। सौरभ के घर पर 19 दिसंबर को लोकायुक्त का छापा पड़ा था। ईडी ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से 16 दिसंबर के बाद के सभी फुटेज जुटा लिए। बताया जाता है कि छापे के बाद सौरभ के घर की गतिविधियों पर लोकायुक्त एवं अन्य जांच एजेंसियों की नजर है।
सौरभ के सहयोगी के घर ईडी
ईडी अधिकारियों की टीम सुबह अरेरा कॉलोनी के ई-7 स्थित सौरभ के घर, कार्यालय जयपुरिया स्कूल, कंस्ट्रक्शन साइट और शरद जायसवाल के घर जा पहुंचे। घर के एक-एक हिस्से की बारीकी से छानबीन की गई। दस्तावेजों को खंगाला गया। छापे के बारे में ईडी के जांच दल से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली।