Raid on 3 Industrial Units : मतदान के दिन खुली तीन औद्योगिक इकाईयों को बंद कराया!
Indore : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ इलैया राजा टी के निर्देश अनुसार इंदौर ज़िले की औद्योगिक इकाइयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान इकोपब स्टील कंपनी में 8 श्रमिक, अशोक वायर लिमिटेड में 6 श्रमिक तथा एक अन्य कंपनी उत्तम प्लास्टो वेयर में लगभग 10 श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए।
मतदान के दिन अवकाश न देकर मजदूरों से काम कराने के मामले में कलेक्टर ने सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की एक यूनिट को बंद कराया। एडवेन टायर ट्यूब लिमिटेड के औचक निरीक्षण के दौरान पचास से ज्यादा श्रमिक काम करते हुए पाए गए।
MPIDC के कार्यपालिक संचालक राजेश राठौर ने बताया है कि यहां कलेक्टर के निर्देश के अनुसार गठित दल द्वारा कार्यवाही की गई और यूनिट को मौके पर ही बंद कराया गया। जबकि, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने मतदान वाले दिन जिले के सभी औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं।