Raid on Gambling: जुएं की फड़ में छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार,2 लाख नगद,1 अर्टिगा कार, 6 मोटरसाइकिल सहित 16 लाख की संपत्ति जप्त

192

Raid on Gambling: जुएं की फड़ में छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार,2 लाख नगद,1 अर्टिगा कार, 6
मोटरसाइकिल सहित 16 लाख की संपत्ति जप्त

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंज में चोरी छुपे संचालित जुवे के फड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा बमीठा पुलिस की बजाय छतरपुर पुलिस से जुआ पकड़वाने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने छतरपुर CSP अमन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना कोतवाली छतरपुर एवं थाना ओरछा रोड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गंज में चोरी से संचालित जुवे के फड़ में छापामार कार्यवाही की गई।

जहां इस फड़ से 7 व्यक्तियों में
1. मोहम्मद मंसूरी निवासी छतरपुर
2. हरि कुशवाहा निवासी छतरपुर
3. सोनू खान निवासी छतरपुर
4. सुनील असाटी निवासी खरगापुर जिला टीकमगढ़
5. सुनील चौरसिया निवासी देवगांव
6. तरुण तिवारी निवासी गंज थाना बमीठा
7. राजकुमार पटेल निवासी जिला पन्ना
को ग्राम गंज थाना बमीठा में जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास से करीब 2 लाख रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुये। साथ ही फड़ से जुंवारियो की 1 अर्टिगा कार, 6 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।
2 लाख नगद राशि, 1 अर्टिगा कार कीमत करीब 10 लाख, 6 मोटरसाइकिल करीब 4 लाख रुपए कुल कीमती करीब 16 लाख रुपए की संपत्ति जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई। सभी 7 व्यक्तियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत अपराध कायम किया गया। मामले में अभियुक्तों को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राहुल तिवारी प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, तरुण विश्वकर्मा, आरक्षक राजेश यादव, गुलाब खान, कपेन्द्र घोष एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।