Raid on illegal Arms Racket : अवैध हथियारों के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही!

1126

Raid on illegal Arms Racket : अवैध हथियारों के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही!

4 लाख रुपए से अधिक के 6 पिस्टल व 6 राउंड व मोटरसाइकिल के साथ 4 आरोपी पकड़ाए!

Ratlam : जिले के जावरा में पुलिस को अवैध आग्नेयास्त्र को इधर-उधर करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन आरोपियों से पुलिस ने 6 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस 1 पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की है। जप्त यह आग्नेयास्त्र, राउंड और मोटरसाइकिल की किमत 4 लाख रुपए से अधिक है।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रविवार को थाना जावरा शहर के उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी को मुखबिर से मिली सुचना पर शुगर मिल मैदान से आरोपी मोहम्मद इदरीश (19) पिता अब्दुल खलील शाह निवासी किलकीपुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास (20) पिता इरशाद मोहम्मद शेख निवासी मिर्ची बाजार नागदा को पकड़ा तथा उनके कब्जे से 3 पिस्टल 4 राउंड जप्त किए।

WhatsApp Image 2024 09 30 at 19.37.47

जावरा पुलिस द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर जप्त पिस्टल आसिफ पिता शौकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा व सिकन्दर पिता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा को पिस्टल देने के लिए आना बताया। तब पुलिस ने आसीफ व सिकन्दर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर उनके पास से भी 2 पिस्टल व 2 राउंड, सिकन्दर के पास व 1 पिस्टल आसीफ के पास पहले से होना बताया।

पुलिस ने आग्नेयास्त्र जप्त करते हुए पिस्टल, राउंड के लाने व बेचने के स्त्रोत तथा अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ हेतु आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।

WhatsApp Image 2024 09 30 at 19.37.47 1

पकड़ाए आरोपी-

1. मो.इदरीश 19 पिता अब्दुल खलील शाह निवासी किलकी पुरा नागदा,
2. मोहम्मद इलियास 20 पिता इरशाद मोहम्मद शेख निवासी मिर्ची बाजार नागदा,
3. मोहम्मद आसीफ 22 पिता शौकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा जिला रतलाम,
4. सिकन्दर 40 पिता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा!

बता दें कि पकड़ाए आरोपी सिकन्दर पर कई अपराध दर्ज हैं जिसमें मुख्य रूप से अपराध क्रमांक 38/2014 धारा 380, 457 भादवि (थाना जावरा शहर), अपराध क्रमांक 431/2014 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना चिमनगंज मंडी), अपराध क्रमांक 333/2016 धारा 25,27 आर्मस एक्ट (थाना रिंगनोद), अपराध क्रमांक 111/2017 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना जावरा शहर), अपराध क्रमांक 236/18 धारा 25 आर्मस एक्ट (थाना जावरा शहर), अपराध क्रमांक 335/2019 धारा 380 भादवि (थाना आलोट) के पंजीबद्ध हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य जिले व राज्य में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ले रही है।

पुलिस ने आरोपियों से 6 पिस्टल तथा कुल छः राउंड और लाल रंग की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जप्त की हैं जिनकी कीमत 4 लाख 18 हजार रुपए है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, राधेश्याम चौहान, अंतिम चौहान, राजेश पंवार , ललीत सिंह, यशवन्त जाट, विवेक शर्मा, रामप्रसाद मीणा, सुरेन्द्र सिंह, सुगडसिंह, मोहित नोगिया, देवेन्द्र शर्मा, आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की भुमिका रही।