Rail Route Changed: नागपुर मंडल में इंटरलॉकिंग के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

177

Rail Route Changed: नागपुर मंडल में इंटरलॉकिंग के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

 

भोपाल: मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल के राजनांदगाँव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है|

 *मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ:-* 

1. 12807 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस) दिनांक 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2. 12808 (हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस) दिनांक 08, 12, 13, 15, 16, 17, 20 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3. 20843 (बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस) दिनांक 12, 13 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4. 20844 (भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस) दिनांक 08, 10, 15, 17 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5.20845 (बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस) दिनांक 08 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन -इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6. 20846 (बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस) दिनांक 11 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

7. 20917 (इंदौर-पुरी एक्सप्रेस) दिनांक 13 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

8. 20918 (पुरी-इंदौर एक्सप्रेस) दिनांक 15 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।