Railway Accident : मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी ,16 रेलगाड़ियां प्रभावित

264
Railway Accident

Railway Accident : मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी ,16 रेलगाड़ियां प्रभावित

  उत्तर प्रदेश में अमरोहा के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के कई  डिब्बे पटरी से उतर गए।    मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के  डिब्बे अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम को अचानक पलट गई। हादसे में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं।

हादसे के बाद मुरादाबाद-अमरोहा रेलखंड में रेल यातायात बाधित हो गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी हुए 10 से 12 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है, 4 से 5 घंटे में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

शनिवार शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे तेज आवाज के साथ पलट गए। इस हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि गिरने वाले डिब्बों में से दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था और आठ से दस डिब्बे खाली थे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमरोहा मालगाड़ी हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल की 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इसमे कई ट्रेनों को डायवर्ट करके और शार्ट टर्मिनेशन करके चलाया जा रहा है। मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेजर कैंसिल की गई है .

Road Accident: एनसीपी नेता के बेटे ने SUV से टेंपो-ट्रक को मारी टक्कर, देखें Video 

Pooja’s Fraud : पूजा खेड़कर ने UPSC परीक्षा के लिए फर्जीवाड़े की सीमा ही लांघ दी!