Railways Provides This Special Facility: स्लीपर में बुकिंग AC में सफर, नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया, ऐसे उठाएं फायदा

571
Railways Provides This Special Facility

Railways Provides This Special Facility: स्लीपर में बुकिंग AC में सफर, नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया

भारतीय रेलवे यात्रियों को एक खास सुविधा देता है जिसके जरिए यात्री अपना टिकट ऑटो अपग्रेड कर सकते हैं.

ऑफलाइन और ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराते समय रेलवे ऑटो अपग्रेडेशन का विकल्प देता है. इस ऑप्शन को चुनने के बाद अगर किसी थर्ड एसी, सेकंड एसी और एसी फर्स्ट कोच में बर्थ उपलब्ध रहती है तो यात्रियों के टिकट को उसके हिसाब से अपग्रेड कर दिया जाता है. आइये जानते हैं आखिर रेलवे का यह सिस्टम कैसे काम करता है.

Special Facility:क्या है ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा?

रेल

वे में ऑटो अपग्रेडेशन का मतलब ट्रेन में आरक्षित श्रेणी से एक श्रेणी ऊपर टिकट का अपग्रेड होना. जैसे- स्लीपर से थर्ड एसी में, थर्ड एसी से सेकंड एसी में टिकट का अपग्रेड होना. खास बात है कि ऑटो अपग्रेड मुफ्त और सशुल्क दोनों तरीकों से होता है.

ट्रेन टिकट मुफ्त में कब होता है अपग्रेड

अक्सर रेल यात्री सफर से पहले या यात्रा के दौरान अपनी सीटें अपग्रेड कराते हैं. हालांकि, ट्रैवल के समय टिकट अपग्रेड कराने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है. लेकिन, यदि आप टिकट बुक कराते समय ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनते हैं तो रेलवे आपको मुफ्त में आपका टिकट अपग्रेड कर देता है. हालांकि, यह संभव होता है ट्रेन के कोच में बर्थ की उपलब्धता के आधार पर.

PRS के आधार पर अपग्रेड होता टिकट

भारतीय रेलवे ने 2006 में ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम शुरू की थी. अपग्रेडेशन का ऑप्शन यात्रियों रिजर्वेशन फॉर्म पर सबसे ऊपर दिया जाता है. यह विकल्प आईआरसीटीसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करते समय भी उपलब्ध है. इस ऑप्शन को चुनने के बाद रेलवे उन टिकट को अपग्रेड करने पर विचार करता है. चार्ट तैयार करते समय अपग्रेडेशन PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) द्वारा स्वचालित रूप से किया जाता है.

बता दें कि रेलवे द्वारा दिया जाने वाले ऑटो अपग्रेडेशन के विकल्प के तहत जरूरी नहीं है कि आपका टिकट अपग्रेड हो जाए. यह सिर्फ ट्रेन के अलग-अलग कोच में उपलब्ध खाली बर्थ पर निर्भर करता है. इस योजना को शुरू करने का भारतीय रेलवे का मूल उद्देश्य योजना के तहत यात्रियों को खाली सीटें आवंटित करके बर्थ उपलब्धता का उपयोग करना है.

प्रेरक प्रसंग: एक इलेक्ट्रिशियन ऐसा भी,जीवन भर की कमाई, साइकिल के थैले में समाई 

सराफा दुकान में छत काटकर घुसे चोरों ने साफ कर दी 25 करोड़ की ज्वेलरी