Rain in Gurugram: सबका कर दिया बुरा हाल,क्या राजा क्या रंक ,क्या BMW-क्या मर्सिडीज!

584
Rain in Gurugram
Rain in Gurugram

Rain in Gurugram: सबका कर दिया बुरा हाल,क्या राजा क्या रंक ,क्या BMW-क्या मर्सिडीज!

   नईदिल्ली :इस बार बारिश ने देश के कई हिस्सों में तबाही भी मचाई है. मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत तक मानसून की वजह से लोग खासे परेशान हैं.

मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहर भी इसकी चपेट में अच्छे से आ चुके हैं. इन दिनों दिल्ली से सटे आईटी हब गुरुग्राम का बारिश से बुरा हाल है. ऐसे में सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुरुग्राम के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिसमें लोगों की कई सारी लग्जरी गाड़ियां भी शिकार हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है खबर में.

collage 2 2

लोगों की जेब पर भारी मानसून

ऑडी, मर्सिडीज और पोर्शे जैसी महंगी कारों की बली इन दिनों लोगों ने मानसून को चढ़ाई है, वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि क्या ऑडी, क्या मर्सिडीज सभी महंगी गाड़ियां बारिश के पानी में डूबती हुई दिखाई दे रही है. बारिश के पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गुरुग्राम के लोगों की महंगी गाड़ियां इस मानसून की भेंट चढ़ चुकी हैं. ऐसे में कई सारे लोगों के मन में स्थानीय प्रशासन को लेकर गुस्सा है कि क्यों राजधानी से सटे गुरुग्राम के ड्रेनेज सिस्टम पर काम नहीं किया जा रहा है.

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में करोड़ों की गाड़ियां जैसे ऑडी, मर्सिडीज, ह्युंडई, पोर्शे, बाढ़ के पानी में तैर रही हैं. वीडियो के पहले हिस्से में एक घर में खड़ी मेट ब्लैक कलर की बीएमडब्ल्यू कार पूरी तरह से पानी में डूबी हुई दिख रही है. इसके अलावा मर्सिडीज कार के पीछे वाली डिक्की पूरी तरह से पानी से लबालब हो गई है तो वहीं कई सारी कारें खुद को पानी में बदहाल खड़ी पा रही हैं, जैसे मानों चीख चीख कर अपने मालिक से कह रही हों कि यही दिन दिखाने के लिए मुझे शोरूम से घर लाए थे?

यूजर्स ने दिए अनोखे रिएक्शन

वीडियो को @gajodharsingh69 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…गुड़गांव में गोल्फ लिंक के अलावा सी लिंक भी बन गया है. एक और यूजर ने लिखा…अब वक्त है कि एक सबमरीन खरीद लिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लोगों के नुकसान के लिए बुरा फील हो रहा है, कृपया अपना ख्याल रखें.

Kedarnath: केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों की बारिश के बाद गिरी चट्टान, एहतियातन रोकी गई यात्रा