Rains Havoc in Gujarat: अहमदाबाद में 12 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,हाइवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम, 5 एंबुलेंस भी फंसीं,सूरत में गर्भवती का रेस्क्यू!

462
Rain wreaks Havoc in Gujarat
Rain wreaks Havoc in Gujarat

Rains Havoc in Gujarat: अहमदाबाद में 12 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,हाइवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम, 5 एंबुलेंस भी फंसीं,सूरत में गर्भवती का रेस्क्यू!

वडोदरा शहर के पास से गुजरने वाले अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे के जाम्बुवा ब्रिज पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगना शुरु हो गया था. सुबह-सुबह 5 एंबुलेंस भी इस ट्रैफिक जाम में फंस गईं. लोग घंटों परेशान रहे.

अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा में अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर गुरुवार को 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.अहमदाबाद में बारिश के पानी के बहाव में आकर एक बाइक सवार ड्रेनेज लाइन में फंस गया। 9 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया।सूरत का गीतानगर इलाका 3 से 4 फीट पानी में डूबा हुआ है। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद एक गर्भवती महिला को फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।वहीं वडोदरा में भारी बारिश के चलते अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया।

वडोदरा के पास जाम्बुवा ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार में 5 एंबुलेंस भी फंस गईं. सैकड़ों लोग घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. लोगों का आरोप है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से ये जाम लगता है. मानसून के समय हर साल ऐसी स्थिति होती है, लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही.

heavy rain

वडोदरा शहर के पास से गुजरने वाले अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे के जाम्बुवा ब्रिज पर गुरुवार 26 जून को सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगना शुरु हो गया था. जाम्बुवा ब्रिज, पोर ब्रिज और बामनगाम ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार की वजह से वाहन चालक परेशान रहे. सुबह-सुबह 5 एंबुलेंस भी इस ट्रैफिक जाम में फंस गईं.

जाम्बुवा ब्रिज पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से वहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बताया जा रहा है कि 15 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लगी रहीं. ट्रैफिक जाम लगने से बड़ी संख्या में वाहन चालक फंस गए. नेशनल हाईवे पर वाहनों के जमावड़े के कारण नौकरी और काम धंधे के लिए निकले लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे.

इनके अलावा आसपास की सोसायटी में रहने वाले लोगों को भी ट्रैफिक की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बन रही है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

हर साल की ट्रैफिक समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बन जाती है. मानसून के दौरान यहां वाहन चालक परेशान होते हैं और ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं. अहमदाबाद से सूरत जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के शोर से भी आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.

गुजरात के नवसारी में बुधवार को रात भर हुई बारिश के कारण चिखली तालुका के अमधरा गांव में बाढ़ आ गई। जिसके चलते प्राइमरी स्कूल में पानी भर गया। स्कूल का फर्नीचर और ब्लैकबोर्ड पानी में डूब गया।गुजरात में नवसारी के चिखली में तेज बारिश के चलते कावेरी नदी उफान पर है। तट पर स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर पानी में आधा डूब गया है