Raipur News: नयनार बने ED के नए संयुक्त निदेशक, छत्तीसगढ़ में ED कर रही है कई घोटालों की जांच!

595
ED Raid at CM's OSD
ED Raid at CM's OSD

Raipur News: नयनार बने ED के नए संयुक्त निदेशक, छत्तीसगढ़ में ED कर रही है कई घोटालों की जांच!

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा बदलाव करते हुए मो. नयनार को जोनल ऑफिस में नया संयुक्त निदेशक नियुक्त किया है।

यह निर्णय देशभर में 11 संयुक्त निदेशकों और 39 उपनिदेशकों के तबादले के तहत लिया गया है।

बता दें कि ED इन दिनों छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले की जांच कर रही है।