भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वन डे के लिए रायपुर तैयार

स्टेडियम पर रचा जाएगा इतिहास

564

रायपुर. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं। यहां पर शनिवार को दोनों टीमों के बीच वन डे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है और अब दूसरे मैच की बारी है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि मैच जीतकर सीरीज पर रायपुर में ही कब्जा कर लिया जाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी और पहले मैच में जो कमी रह गई थी, उसे पूरा करने की कोशिश करेगी। हालांकि हैदराबाद में जिस तरह का रोमांच देखने के लिए मिला, उससे तो साफ है कि मुकाबला कांटे का होगा और जो टीम आ​खिर तक अच्छा खेल दिखाएगी, वो जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी। इस बीच रायपुर भी शनिवार को इतिहास रचने जा रहा है। रायपुर में इससे पहले कभी भी वन डे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।

रायपुर बनेगा भारत का 50वां वन डे वेन्यू 

रायपुर में वैसे तो बहुत सारे मैच हुए। आईपीएल के मैच भी आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन इसे अभी तक वन डे इंटरनेशनल की मेजबानी का मौका नहीं मिला है। ये पहली बार होगा, जब रायपुर में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबला होगा। रायपुर भारत का 50वां वेन्यू होगा, जहां वन डे मैच होगा। इस स्टेडियम का नाम राजसी शहीद वीर नारायण सिंह पर रखा गया है। बताया जाता है कि वीर नारायण सिंह एक जमींदार थे, जिन्होंने साल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में आगे आकर अंग्रेजों से लोहा लेना का काम किया था। उन्हीं के नाम पर स्टेडियम बनाया गया है। वैसे तो ये स्टेडियम साल 2008 में ही बनकर तैयार हो गया था, इसके बाद कई सारे मैच खेले गए। लेकिन वन डे इंटरनेशनल की मेजबानी नहीं मिली थी। इस बार बीसीसीआई ने आश्चर्यजनक रूप से इसे पूरा कर दिया है। इस स्टेडियम की क्षमता की बात की जाए तो स्टेडियम में 49 हजार से भी ज्यादा दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। लेकिन बताया जाता है कि टीम इंडिया के लिए जब मैच की टिकट बुकिंग शुरू हुई तो कुछ ही घंटे में टिकट बिक गए, इसके बाद भी दर्शक टिकट की जुगाड़ करते हुए देखे  गए। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम के लिए ये मैदान कैसा साबित होता है।

रायपुर में दिख सकता है हाईस्कोरिंग मैच

वैसे जैसा हमने पहले ही बताया कि अभी तक वन डे इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है, लेकिन जो मैच खेले गए हैं, उसमें ज्यादातर हाईस्कोरिंग मैच हुए हैं और काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं। सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद में टीम इंडिया ने 349 रनों का बड़ा स्कोर टांगा था। इसमें शुभमन गिल का दोहरा शतक भी शामिल था, ये बात और है कि बाकी कोई भी बल्लेबाज भारत की ओर से अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी तो एक वक्त मैच न्यूजीलैंड की जकड़ में आ गया था, लेकिन आखिर में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए वापसी की और 12 रन से मैच जीत लिया था। ऐसा ही कुछ यहां भी हो तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि यहां भी हाईस्कोरिंग मैच होने की पूरी उम्मीद है। देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।