Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce :इस वजह से दोनों के रिश्तों में आई दरार

1764

Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce :इस वजह से दोनों के रिश्तों में आई दरार

प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) अपनी पत्नी भानवी को तलाक देंगे. राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के खिलाफ दिल्ली के पारिवारिक न्यायालय में केस दायर किया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट में दायर किए गए यह केस रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच तलाक के लिए डाला गया है.

राजा भैया की पत्नी ने किया है केस

राजा भैया…उत्तर प्रदेश विधानसभा का वो सदस्य जिसे बाहुबली विधायक के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इस बीच राजा भैया के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा। बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी। बताया जा रहा है कि राजा भैया और उनकी भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब पड़ी थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था। तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं। बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं।
रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी उत्तर प्रदेश के बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं, जिनका जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती राजघराने में हुआ था। भानवी कुमारी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। भानवी कुमारी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी। आगे की पढ़ाई भानवी कुमारी ने लखनऊ से पढ़ाई की थी।

सोमवार को आ सकता है फैसला

बता दें कि नियम के मुताबिक किसी भी तलाक के केस में तलाक देने से पहले कोर्ट पति-पत्नी को 6 महीने का वक्त देती है कि वह तलाक लेने से पहले एक दूसरे के बीच की गलतफहमी दूर कर ले. इस ‘Cooling Perid’ के बाद भी अगर पति पत्नी तलाक लेना चाहते हैं. तब पारिवारिक न्यायालय की कोर्ट तलाक को अंतिम मंजूरी देती है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी के बीच कोर्ट से तलाक का फैसला आने की संभावना है.

New Political Battle :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आजाद-सिंधिया-हिमंता के लिए कसा तंज