Raja Murad: लहलहाते सरसो के खेत देख खुद को नही रोक पाए बॉलीवुड एक्टर,वीडियो बनाने पर हो गए मजबूर

226

Raja Murad: लहलहाते सरसो के खेत देख खुद को नही रोक पाए बॉलीवुड एक्टर,वीडियो बनाने पर हो गए मजबूर

रीवा: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रजा मुराद को विन्ध्य के रीवा जिले के लहलहाते सरसों के खेत इतने भा गए की वो खुद को नही रोक पाए ओर वीडियो बनाने पर मजबूर हो गए इतना ही नही जमकर तारीफ भी करते नजर आए हैं।

इसके साथ ही रीवा के सोहागी में युवाओं के साथ चाय की चुस्की भी लेते नजर आए हैं। रजा मुराद रीवा से होकर इलाहाबाद के लिए गुजर रहे थे तभी वे कार से नीचे उतरे और यहां की खेतों की खूबसूरती निहार कर जमकर तारीफ की। रजा मुराद ने खुद खेत के साथ सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाया और जमकर तारीफ की।

*इलाहाबाद का कर रहे थे सफर*
गुरुवार को मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद सीधी जिले से किसी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ स्नान करने के लिए एमपी यूपी बॉर्डर से होकर गुजर रहे थे। जैसे ही उनका काफिला सोहागी क्षेत्र से गुजरा तो सड़क किनारे उन्हें सरसों के खेत दिखाई दिए। ये नजारा देखकर वे खुद को नहीं रोक पाए, तत्काल उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और कार से नीचे उतरकर सरसों के खेतों की तरफ निहारते रहे।

*अभिनेता देख उमड़ी युवाओं की भीड़*

देखते ही देखते वहां पर युवाओं की भीड़ लग गयी, अभिनेता मुराद ने युवाओं के साथ में चाय की चुस्की भी ली इसके बाद खुद का विडियो बनाते हुए एमपी-यूपी सहित विंध्य की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। देखते ही देखते फिल्म अभिनेता रजा मुराद से मिलने के लिए युवाओं की भीड़ लग गई। युवाओं ने रजा मुराद के साथ खुद को मोबाइल कैमरे में कैद किया।

IMG 20250103 WA0039
इस दौरान अभिनेता रजा मुराद ने भी युवाओं के साथ चाय की चुस्की का आनंद उठाया। फिल्म अभिनेता रजा मुराद के द्वारा फेसबुक में लाइव की गई वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बॉलीवुड के एक्टर अपने लाइव वीडियो में जहा एक ओर विन्ध्य की तारीफ की तो वही दूसरी ओर विन्ध्य वाशियो सहित अपने चाहने वालो को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर कामना भी की है।