
Raja Murder Case : राजा का परिवार 3 आरोपियों की जमानत के खिलाफ याचिका दायर करेगा!
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उनके परिवार ने न्याय की लड़ाई को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। राजा के छोटे भाई विपिन रघुवंशी सोमवार को शिलांग रवाना हो गए। वे शिलांग हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे। यह याचिका शिलोम जेम्स, लोकेंद्र सिंह तोमर और बलवीर चौकीदार की जमानत रद्द करने के लिए होगी। राजा की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज की जमानत पर भी सुनवाई होना है। उससे पहले राजा के परिवार की ओर से जमानत पर आपत्ति लगाई जाएगी। शिलॉन्ग पहुंचे के बाद राजा के भाई विपिन ने इस पूरे मामले को लेकर चौंकाने वाला बयान भी दिया।
विपिन रघुवंशी मेघालय के सोहरा थाने से अपने भाई राजा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी लेंगे। उन्होंने कहा कि शिलांग से जल्द इस हत्याकांड का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करुंगा। इस हत्याकांड में लगातार हो रही जमानत से राजा का परिवार घबराया है। इस वजह से आनन- फानन में भाई विपिन शिलांग पहुंचे है। विपिन ने कहा कि जेल से सोनम ने अब तक किस-किस से बात की है, इसका रिकॉर्ड भी लिया जाएगा।
परिवार का कहना है कि इन तीनों आरोपियों को जिस तरह से आसानी से जमानत मिल गई, वह न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें उम्मीद थी कि इन आरोपियों को जमानत नहीं मिलेगी। लेकिन, जिस सहजता से अदालत ने उन्हें राहत दी, उससे हम स्तब्ध हैं. अब डर है कि कहीं मुख्य आरोपी राज कुशवाह को भी जमानत न मिल जाए।
कानूनी तैयारी में जुटा परिवार
सोनम के प्रेमी और हत्याकांड के मुख्य आरोपी राज कुशवाह की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 24 जुलाई, गुरुवार को होना है। इससे पहले राजा का परिवार पूरी तरह से कानूनी तैयारी में जुट गया। विपिन रघुवंशी इस सिलसिले में वरिष्ठ वकीलों से राय ले रहे हैं, ताकि अदालत में प्रभावी ढंग से विरोध दर्ज कराया जा सके। राजा के परिवार ने यह भी संकेत दिए हैं कि वे सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट करवाने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए भी शिलांग हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
उनका कहना है कि केस में कई गहरे और संदिग्ध पहलू हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। परिवार अब यह मान चुका है कि उन्हें न्याय के लिए पूरी ताकत से कानूनी लड़ाई लड़नी होगी। विपिन ने स्पष्ट किया कि हम अपने भाई राजा को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। यह सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, समाज की भी लड़ाई है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब न्याय की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और परिवार इसे आखिरी सांस तक लड़ने के लिए तैयार है।





