
Raja Raghuvanshi Murder Case: 8वीं गिरफ्तारी- ग्वालियर से पकड़ा गया इंदौर का फ्लैट मालिक लोकेंद्रसिंह तोमर, सबूत नष्ट करने का आरोप
इंदौर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की जांच लगातार तेज़ हो रही है। सोमवार रात पुलिस ने इस केस में आठवीं गिरफ्तारी करते हुए ग्वालियर के लोकेंद्र सिंह तोमर को पकड़ा है, जो इंदौर के उस फ्लैट का मालिक है जहां हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी छिपी थी।
पुलिस के मुताबिक, लोकेंद्र पर सबूत नष्ट करने और छुपाने का आरोप है- इसी फ्लैट में सोनम का ब्लैक बैग जलाया गया था, जिसमें केस से जुड़े अहम दस्तावेज और सामान थे।
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड बल्ला अहिरवार को भी गिरफ्तार किया था। सिलोम पर आरोप है कि उसने सोनम को फ्लैट दिलवाया और वारदात के बाद उसका बैग गायब करने में मदद की। गार्ड बल्ला अहिरवार उसी बिल्डिंग में ड्यूटी करता था और उसने भी सबूत छिपाने में साथ दिया था।
अब तक इस हत्याकांड में कुल आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बता दें, राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई और 2 जून को उसका शव एक गहरी खाई में मिला था। केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य दोस्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल मेघालय की जेल में हैं। पुलिस की एसआईटी टीम लगातार जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने जले हुए बैग और अन्य सामान के टुकड़े भी जब्त किए हैं।
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की साजिश में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





