Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम मामले में एक और नए किरदार की हुई एंट्री, पुलिस ने गार्ड को भी पकड़ा !

जिस बैग की थी शिलांग पुलिस को तलाश, उसे प्रॉपर्टी डीलर ने किया था गायब

703

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम मामले में एक और नए किरदार की हुई एंट्री,पुलिस ने गार्ड को भी पकड़ा !

इंदौर , ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने शनिवार रात महालक्ष्मी नगर निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है।मेघालय की एसआईटी ने इंदौर में एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने ही इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिलवाया था और इस फ्लैट में सोनम हत्या करने के बाद से रह रही थी. जानकारी के अनुसार सोनम के जाने के बाद फ्लैट से सामान गायब होने के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि जेम्स ने सोनम और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद फ्लैट में रखे सोनम के बैग को गायब कर दिया था.

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक दल मंगलवार (17 जून) को इंदौर में उस फ्लैट में पहुंचा था. जहां सोनम वारदात के बाद कुछ दिन तक रही थी. सूत्रों ने बताया कि मेघालय पुलिस जब सबूतों की तलाश में इस फ्लैट में पहुंची तो उसे यह फ्लैट खाली मिला था.
  • Raja Murder Case: राज कुशवाहा ही तो संजय वर्मा नहीं, केस में ये नया पेंच चौंकाने वाला!
  • जब इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार होने लगी तो सोनम वहां से भाग गई थी. सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था.
  • पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेम्स पर हत्याकांड की मुख्य आरोपी एवं राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का वह बैग गायब करने का आरोप है जो उसने इस वारदात के बाद शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था. सूत्रों के मुताबिक इस बैग में हत्याकांड से जुड़े ‘‘अहम सबूत” थे.
  • बता दें कि इंदौर में संपत्ति प्रबंधन की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी शिलोम जेम्स ने चार दिन पहले खुद सामने आकर दावा किया था कि राजा रघुवंशी की हत्या के पांच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और इसके लिए अनुबंध पर दस्तखत भी किए थे.

सुरक्षा गार्ड की भी हुई  गिरफ्तारी 

मेघालय की एसआईटी अब उस अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड की तलाश कर रही थी , जहां सोनम छिपी हुई थी. इंदौर में राज और अन्य की गिरफ्तारी के बाद से वह लापता था .जिसे पुलिस ने आज अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

Raj-Sonam Sent to Judicial Custody : सोनम और राज को भी कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा!