Raj-Sonam Sent to Judicial Custody : सोनम और राज को भी कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा!

मामले से जुड़े तीनों आरोपी पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए!

439

Raj-Sonam Sent to Judicial Custody : सोनम और राज को भी कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा!

Shillong : शनिवार को शिलांग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम और उसका प्रेमी राज ही मुख्य आरोपी है। इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का मतलब है कि पुलिस ने अब इनकी कस्टडी की मांग नहीं की। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन और आरोपी आकाश, विशाल और आनंद को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। इसके बाद, कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी। अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था।

प्रेमी के सामने पूछताछ में सोनम ने जुर्म कबूला 

शिलांग पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाड़े के तीनों शूटर्स के बाद अब सोनम और राज को न्यायिक हिरासत में भेजने का मतलब है कि पुलिस को इन आरोपियों से अभी जितनी पूछताछ करनी थी, वो लगभग पूरी हो चुकी है। अब पुलिस मामले में चार्जशीट बनाने की कवायद में जुटेगी।

मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था। मामले में जांच आगे बढ़ी, तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। इस बीच सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे सोनम ही मास्टरमाइंड थी। उसे अपने प्रेमी से शादी करना थी, इसलिए राजा रास्ते से हटाया गया।