
Raja Sonam Case & Shubh Muhurat : सोनम के पिता को आशंका, शुभ मुहूर्त में नहीं गए इसलिए यह हुआ, दरवाजे पर बेटी की उल्टी तस्वीर लगाई!
Indore : सोनम रघुवंशी के पिता ने बेटी की उल्टी तस्वीर दरवाजे पर लटकाई है। उन्हें उम्मीद है कि कोई चमत्कार सोनम को बचाकर ले जाएगा। क्योंकि, दोनों बिना शुभ मुहूर्त के ही घूमने गए थे। पति राजा रघु वंशी के साथ हनीमून मनाने गई और शिलांग में लापता हुई इंदौर की सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने बेटी की सलामती के लिए अब आध्यात्मिक उपायों का सहारा लिया है।
देवी सिंह ने घर के बाहर बेटी की उल्टी तस्वीर लटकाई गई। उनका कहना है कि ज्योतिषी से सलाह लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि इस उपाय से उनकी बेटी सुरक्षित घर लौट आएगी। घटना के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए देवी सिंह ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, बेटा तो चला गया, अब बेटी को कोई चमत्कार ही बचा सकता है। पूरे परिवार की उम्मीदें अब भगवान और बेटी की किस्मत पर टिकी हैं।

बिना किसी को बताए घूमने निकले
देवी सिंह ने बताया कि बेटी और दामाद बिना किसी को बताए 21 मई को घूमने निकल गए थे। जबकि उन्होंने ज्योतिष से सलाह लेकर बेटी की विदाई के लिए 5 जून का शुभ मुहूर्त निकलवाया था। बच्चों ने बिना बताए यात्रा की योजना बना ली। 21 मई की सुबह पता चला कि दामाद राजा सोनम को लेकर जा रहे हैं। कहा गया कि वे कामाख्या देवी के दर्शन को जा रहे हैं, फिर शिलांग पहुंचे।
सोनम के पिता कह रहे हैं कि पुलिस होटल वालों को बचा रही है। जो भी राज़ निकलेंगे, वो होटल से ही निकलेंगे। पिता का कहना है कि सोनम और राजा के भाइयों से होटल वाले दो दिन तक कहते रहे कि सारा सामान कमरे में रखा है, जिस कमरे में जिसमें राजा और सोनम ठहरे हुए थे। फिर पुलिस ने कहा कि उनको सामान रात 11 बजे नाले के पास से मिला। अब पहला सवाल ये उठता है कि जो सामान कमरे में दो दिन तक रखा, वो नाले के पास तीसरे दिन कैसे मिला? उसको कमरे से बाहर निकालकर नाले के पास कौन ले गया?
दूसरा सवाल यह कि जो पुलिस वाले शाम 6 बजे ही जांच बंद करके जंगल में जाने से मना करते रहे। वो रात 11 बजे नाले के पास क्या करने पहुंचे थे, जहां उनको सामान मिला।
जेवर, नकदी साथ ले गई सोनम
पिता ने बताया कि सोनम के पास जेवर और नगद राशि थी। मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी जैसे गहनों के साथ वह यात्रा पर निकली थी। उनका मानना है कि किसी की नीयत खराब हो गई होगी। देवी सिंह ने बताया कि कामाख्या देवी मंदिर से दर्शन के बाद किसी अनजान व्यक्ति ने दंपती को शिलांग जाने की सलाह दी।





