
Mass Suicide Warning : तीन आरोपियों की जमानत के बाद राजा के परिवार की सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी!
Indore : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस ने लोकेंद्र तोमर और बलवीर के बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को भी जमानत दे दी। राजा के भाई विपिन ने आरोप लगाया कि यह सब साक्ष्य छुपाने के लिए किया जा रहा है। शिलोम की जमानत की सूचना के बाद राजा की मां उमा बाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। राजा के पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है।

इससे पहले सिक्युरिटी गार्ड बलवीर और बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र सिंह तोमर को जमानत मिली थी। तीनों आरोपियों को जमानत मिलने से राजा के परिवार को आशंका है कि उनके बेटे को न्याय नहीं मिल पाएगा। इसके चलते रघुवंशी परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी। आंसुओं में डूबी मां उमा रघुवंशी ने कहा कि राजा मेरी बहू के सपनों में आया था, उसने कहा था वो लौटेगा। लेकिन, जब से सुना कि जिन लोगों ने साक्ष्य मिटाए, उन्हें जमानत मिल गई, मेरा कलेजा कांप गया। मुझे अब भी कोई डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला, न कोई कॉल आया, न कोई जवाब। मैं खुद शिलांग जाऊंगी, बेटे के लिए न्याय मांगूंगी।
राजा के भाई ने लगाए आरोप
राजा के भाई विपिन ने कहा कि जिन तीन आरोपियों को जमानत मिली है, उन्हें गोविंद की शह प्राप्त है। उनका दावा है कि गोविंद की योजना राज और सोनम की शादी कराने की है और इसके लिए वह आरोपियों को बचा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने डेढ़ महीने से अधिकारियों से डेथ सर्टिफिकेट की मांग की, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला। आरोपी एक-एक कर छूट रहे हैं, हमें डर है कि वे छूटकर हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हमारी जान को खतरा है।
शिलांग सरकार होगी जिम्मेदार
इस मामले में राजा के बड़े भाई सचिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाकी आरोपी भी छूट गए, तो हम पूरा परिवार आत्महत्या कर लेंगे। इसकी जिम्मेदार शिलांग सरकार की होगी। राजा की हत्या के बाद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। केस डायरी तक कोर्ट नहीं पहुंची और आरोपी एक के बाद एक बाहर आ रहे हैं, जो समझ से परे है।





