मुंबई में राजस्थान भवन दे रहा है गम्भीर रोगों से पीड़ित लोगों के परिजनों और विद्यार्थियों को सस्ती और बेहतर सुविधाएँ

661

मुंबई में राजस्थान भवन दे रहा है गम्भीर रोगों से पीड़ित लोगों के परिजनों और विद्यार्थियों को सस्ती और बेहतर सुविधाएँ

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली /मुंबई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर नवी मुंबई के वाशी इलाक़े में स्थित सरकारी राजस्थान भवन प्रदेश से जुड़े और गम्भीर रोगों से पीड़ित लोगों के परिजनों को सस्ती और बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जा रहीं है ।

राजस्थान भवन मुंबई के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान के अनेक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं ।

तिवारी ने बताया कि यदि आपका कोई परिजन किडनी, कैंसर, हार्ट या लिवर की गंभीर बीमारी का इलाज मुबंई के किसी निजी या सरकारी अस्पताल में करवा रहा हो और आपके पास रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है तो आप राजस्थान का आधार कार्ड या राजस्थान के मूल निवासी का प्रमाण पत्र एवं मुंबई के अस्पताल जिसमें इलाज चल रहा है उसके दस्तावेज़ दिखाकर करीब 15 दिन के लिए एक डबल बेड रूम मात्र 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से बुक करा सकते हैं। इस कमरे की सामान्य बुकिंग दर 3080 रुपये है।

उन्होंने बताया कि 400 रुपये पर डबल बेड रूम प्रतिदिन की यह सुविधा उच्च शिक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए मुबंई आने वाले छात्रों को भी मिल रही है। इसके अलावा यहां रियायती दर पर भोजन और जलपान की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं । मुंबई महानगर की गिनती भारत की वाणिज्यिक राजधानी के रूप में ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे मंहगे मेट्रो सिटीज़ में भी होती है । ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए इस प्रकार की सुविधा वरदान साबित हों रहीं है । बीमारी में यूं ही मरीज़ एवं उनके परिजन बेहद तनावग्रस्त होते हैं ।साथ ही उनके लिए किसी पराए शहर में जाकर लम्बे समय तक महँगे होटल या किराए के मकान में रहने का इंतज़ाम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इस लिहाज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिया गया यह निर्णय राजस्थान के कितने ही लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।लोग उन्हें इसके लिए दुआएँ दे रहें हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के नागरिकों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने अपने पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश को अनेक सौग़ातें दी हैं।इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा नवी मुंबई के वाशी में स्थित, राजस्थान भवन सरकारी गेस्ट हाउस में राजस्थान के नागरिकों के लिए शुरू की गई इस सुविधा का हर कोई पात्र व्यक्ति बुकिंग के लिए 022-27811194, 27811195 और 27811790 टेलिफ़ोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।