Rajasthan CM’s OSD: भजनलाल शर्मा के नए OSD बने RAS अधिकारी विकास राजपुरोहित!

इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के साथ भी काम कर चुके हैं राजपुरोहित

793

Rajasthan CM’s OSD: भजनलाल शर्मा के नए OSD बने RAS अधिकारी विकास राजपुरोहित!

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी विकास राजपुरोहित को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM bhajan lal) काओएसडी (OSD) बनाया गया है।
कार्मिक विभाग ने मंगलवार शाम विकास राजपुरोहित (Vikas Rajpurohit)के सन्दर्भ में आदेश जारी किए।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी विकास राजपुरोहित सीएम के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।

अपनी बैच में टॉप 6 में स्थान बनाने वाले विकास राजपुरोहित इससे पहले केंद्रीय मंत्री रहे पाली सांसद पीपी चौधरी के साथ भी काम कर चुके हैं। अब विकास राजपुरोहित को राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

फिलहाल राजपुरोहित कार्मिक विभाग में उप सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। इंजीनियर से राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर राजपुरोहित ने तय किया है। विकास राजपुरोहित जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं।

विकास ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर पहली नौकरी इंफोसिस में की उसके बाद अमेरिका में मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनें विकास का सफर काफी रोचक रहा है।

WhatsApp Image 2024 01 17 at 5.16.59 PM 1

प्रदेश के लोगों की सेवा भाव उन्हें वापस राजस्थान खींच लाया। विकास ने मल्टीनेशनल की नौकरी छोड़ आरएएस की तैयारी शुरू की और RAS में अपने बैच में छठा स्थान हासिल किया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले के मूल निवासी विकास राजपुरोहित ने डिप्टी कमिशनर, जोधपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त सीईओ, जिला परिषद जोधपुर और सुमेरपुर, फतेहगढ़, बहरोड़ तथा जैसलमेर में एसडीएम के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।