Rajasthan Crisis : कांग्रेस के ये नेता जयपुर जाकर निपटाएंगे गहलोत-पायलट विवाद!

607
Rajasthan Crisis

Rajasthan Crisis : कांग्रेस के ये नेता जयपुर जाकर निपटाएंगे गहलोत-पायलट विवाद!

New Delhi : राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को ‘गद्दार’ कहकर पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। पार्टी के लिए इस संकट से उबरना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से पहले इन दोनों नेताओं का विवाद ख़त्म करने के लिए सबसे जरुरी है। इस स्थिति से निपटने के लिए पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोई संघर्ष नहीं है। पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राजस्थान कांग्रेस की ताकत दिखाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका से मुलाकात कर दिल्ली आए वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राजनीतिक संकट पर चर्चा की। उसके बाद वेणुगोपाल की 29 नवंबर को जयपुर की यात्रा तय हुई। अपने जयपुर दौरे के दौरान वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण के लिए गठित समितियों की बैठक करेंगे, जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान वे दोनों से अलग-अलग बात कर मसले का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे। यह भी कोशिश होगी कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता नहीं की जाए। इसके लिए कड़ी चेतावनी भी देंगे।

25 सितंबर को जयपुर में समानांतर बैठक करने के लिए अशोक गहलोत ने दिल्ली आकर सोनिया से मुलाकात के बाद माफी मांगी थी। तब वेणुगोपाल भी संगठन के महासचिव के रूप में बैठक में मौजूद थे। वेणुगोपाल ने 10 जनपथ से बाहर निकलते हुए कहा था ‘राजस्थान में नेतृत्व के सवाल का समाधान दो से तीन दिनों में सामने आ जाएगा!’ लेकिन तब से दो महीने बीत चुके हैं और गहलोत और पायलट के बीच ताजा खींचतान से मामला और उलझ गया।

सूत्रों के अनुसार, पायलट पार्टी आलाकमान पर नेतृत्व का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर आलाकमान से विधायकों का गुप्त मतदान कराने और अगले नेता पर फैसला करने के लिए कहा है। सचिन ने कहा है कि अगर गहलोत को हटाया जाता है, तो सरकार नहीं गिरेगी!

Narendra Saluja Joins BJP : कमलनाथ के मीडिया सलाहकार BJP में शामिल! 

भाजपा प्रदेश प्रभारी राव आज रतलाम जिले के प्रवास पर