Rajasthan News: CM भजन लाल भी प्रयाग राज महाकुम्भ 2025 के सहभागी बने 

महाकुम्भ 2025 में हवेलीनुमा राजस्थान मण्डप बना आकर्षक का केन्द्र 

206

Rajasthan News: CM भजन लाल भी प्रयाग राज महाकुम्भ 2025 के सहभागी बने 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को प्रयाग राज महाकुम्भ 2025 के सहभागी बने। उन्होंने महाकुंभ के संगम घाट पर पवित्र त्रिवेणी नदियों के संगम स्थल पर स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके पुत्र अभिषेक ने भी संगम में स्नान किया। महाकुंभ में स्नान के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रयागराज में कहा कि महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं है। यह महाकुंभ आस्था,एकता और समरसता का महासमागम है। इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में तेलंगाना भाजपा प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी उनके साथ थे।

IMG 20250120 WA0022

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर महाकुम्भ 2025 में जाने वाले राजस्थान वासियों की सुविधा के लिए पहली बार राजस्थान मण्डप बनाया गया हैं। यह हवेलीनुमा राजस्थान मण्डप हर किसी के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ हैं। प्रयागराज संगम में स्नान से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में निःशुल्क आवास आदि की आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हेतु निर्देश दिए।

IMG 20250120 WA0020

प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी और अन्य कई संत महात्माओं का दर्शन एवं आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री ने वहां यज्ञ में आहुति भी प्रदान की और अपने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना के महा समागम ‘महाकुम्भ-2025’ के अंतर्गत आज प्रयागराज स्थित राजस्थान मंडप में पूज्य साधू संतों का सानिध्य प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य संतों की असीम कृपा से समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है।

IMG 20250120 WA0023

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने प्रयागराज प्रवास से जुड़ी खबरों के सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक कई पोस्ट डाले और लिखा कि परम पूज्य मृदुल कृष्ण जी महाराज के श्री मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण एवं भागवत पोथी का पूजन करने का अलौकिक सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य संतों की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि, आनंद एवं ज्ञान के दिव्य प्रकाश से सदैव आलोकित रहे तथा राजस्थान निरंतर प्रगति के सुपथ पर अग्रसर होता रहे। साथ ही निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री कैलाशगिरी जी और अवधेशानंद गिरी जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रयागराज स्थित राजस्थान मंडप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 118 वीं कड़ी भी सुनी।

इसके पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर्नाटका दौरे में बेंगलुरू में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन और अभिनंदन समारोह में शिरकत की और कहा कि राजस्थानियों ने देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी अपना लोहा मनवाया है। इसलिए कहा जाता है कि जहां न पहुंचे बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी….!! मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि देश की जी डी पी बढ़ाने में राजस्थानियों का अहम योगदान है। हम सामाजिक सरोकार में विश्वास रखते हैं। खुशी इस बात की है कि प्रवासी राजस्थानी राजस्थान से दूर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए है ।उन्होंने राजस्थान के विकास में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रवासी राजस्थानियों की प्रशंसा की ।

अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच तीर्थराज प्रयाग राज में 144 वर्ष बाद आयोजु महाकुंभ तथा प्रवासी राजस्थानियों के मध्य जाने की तत्परता के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की तारीफ करनी होंगी। विधानसभा के इस माह शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले उनकी यह यात्रा उनके हौसलों को निश्चित रुप से बढ़ाएगी, ऐसी उम्मीद है!!