Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में एक और जवान की मौत, शहीदों की संख्या हुई पांच

406

Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में एक और जवान की मौत, शहीदों की संख्या हुई पांच

Rajouri Encounter:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 23 नवंबर को भी जारी है. खबर है कि आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक और सैनिक शहीद हो गया है. इससे एनकाउंटर में अब तक मारे गए सैनिकों की संख्या 5 हो गई है. बुधवार, 22 नवंबर को दो सेनाधिकारियों समेत 4 सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की गई थी. एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए हैं.

 जम्मू के राजौरी जिले के कालाकोट में बुधवार (22 नवंबर) से चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित एक अन्य आतंकी को मार गिराया. वहीं इस ऑपरेशन में 2 अफसर और 3 जवान शहीद हो गए हैं.

जम्मू से करीब 130 किलोमीटर दूर बाजीमार इलाके में कालाकोट के जंगलों में बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के बड़े आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में हुई. इसमें उसके एक साथी को ढेर कर दिया गया.

बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे, नम आंखों से बोले शहीद मनप्रीत के परिजन !

आतंकी क्वारी कौन है?
क्वारी पाकिस्तानी नागरिक है. उसने आतंक और हथियार चलाने की ट्रेनिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ली है. सुरक्षाबलों ने कहा कि क्वारी इस इलाके में पिछले 1 साल से एक्टिव था. क्वारी पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर  युवाओं को बरगला कर आतंक की भट्टी में झोंकने का काम कर रहा था.

राजौरी में एक जनवरी को आतंकी हमले में मारे गए पांच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए गए हमले में क्वारी मास्टरमाइंड था. वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में माहिर था.

Search Operation : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद

सुरक्षाबलों ने क्या कहा?
सुरक्षाबलों ने कहा कि जंगलों की बनावट और यहां बनी प्राकृतिक गुफाएं, बड़ी-बड़ी चट्टानें और बड़ी-बड़ी झाड़ियां ऑपरेशन में दिक्कतें पैदा कर रही थी.  इन जंगलों में बने कच्चे घरों में महिलाएं और बच्चे थे. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

बता दें कि बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई थी. रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी भाग ना सकें. आए दिन आतंकी हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सुरक्षाबल इनकी साजिश को सफल नहीं होने देते.