अजय कुमार चतुर्वेदी की खास खबर
देश में चल रही लाउडस्पीकर राजनीति में फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाजी मार ले गए। पिछले एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश में 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतरवा दिए गए और 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज कम (निर्धारित सीमा) में कर दी गई।
योगी की इसी कार्रवाई से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने न सिर्फ योग की तारीफ कर दी बल्कि महाराष्ट्र में भोगियों की सरकार बता दी। वैसे भी राज अपने मुख्यमंत्री भाई उध्धव को इस मुद्दे पर पिछले एक महीने से परेशान कर रहे हैं। गठबंधन की मजबूर सरकार ने लाउडस्पीकर के शोर को कम किये जाने का मुद्दा केंद्र सरकार पर डाल दिया, लेकिन योगी सरकार ने फैसला ले कर बता दिया कि यह मामला राज्य के अधीन है, केंद्र सरकार का इससे कुछ लेना देना नहीं।
राज ठाकरे ने इसी पहल का स्वागत करते हुए अपने मुख्यमंत्री भाई की बोलती बंद कर दी है।
महाराष्ट्र में जब से शिव सेना के नेतृत्व वाली सरकार बनी है तब से राज ठाकरे की राजनीति ठंडी पड गयी थी। लाउडस्पीकर मुद्दे पर राज्य सरकार की ढुलमुल नीति ने उन्हें एक मुद्दा मिल गया। अब देखना है कि इस ताजे राजनीतिक मुद्दे को दोनों भाई कैसे निपटाते है।