New Delhi : जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा है। वे पिछले 19 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि, उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें कुछ देर के लिए होश भी आ रहा है। डॉक्टर की टीम उन्हें होश में लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। संक्रमण को देखते हुए सिर्फ राजू श्रीवास्तव की पत्नी को ICU में जाने की इजाजत है। परिवार के अन्य सदस्य बाहर ही बने हुए हैं।
राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य, प्रशंसक और सहयोगी लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोग राजू के परिवार से फोन पर लगातार संपर्क कर हाल-चाल पूछ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया कि कानपुर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में राजू श्रीवास्तव के लिए दुआओं का दौर जारी है।
राजू श्रीवास्तव की हालत में कुछ सुधार हुआ हैं। पिछले दो दिनों से उनके हाथ-पैरों में भी हरकत बढ़ी है। साथ ही कुछ पल के लिए वह आंख भी खोलते हैं। डॉक्टरों ने उन्हें थोड़ी देर के लिए वेंटिलेटर से बाहर भी रखा।