राकेश अचल की पुस्तक’ त्वरित टिप्पणी ‘ का विमोचन आज

614

ग्वालियर.नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राकेश अचल की नवीन पुस्तक’त्वरित टिप्पणी ‘ का विमोचन कल 02 जनवरी 2022 को प्रेस क्लब में होगा। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक शेजवलकर और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात साहित्यकार श्री महेश कटारे होगे। अध्यक्षता नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ जीपी शर्मा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर अतुल अजनबी करेंगे।
प्रेस क्लब के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि समारोह ठीक 04 बजे शुरू होगा। शर्मा ने नगर के विद्वतजनों से समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।