Rakhi Sawant’s Mother dies: कैंसर से हार गईं राखी सावंत की मां, अस्पताल में आखिरी सांस ली!

784

Rakhi Sawant’s Mother dies: कैंसर से हार गईं राखी सावंत की मां, अस्पताल में आखिरी सांस ली!

Mumbai : ड्रामा क्वीन और डांसर राखी सावंत की मां जया भेड़े का निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मां जया लंबे अरसे से बीमार थी। उन्हें कैंसर के अलावा ब्रेन हेमरेज भी हो गया था।

राखी की मां लंबे अरसे से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और अस्पताल में थीं। जहां उनकी हालत दिन ब दिन गिरती जा रही थी। राखी सावंत अक्सर अपनी मां की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देती रहती थीं। अभी एक दिन पहले ही अदाकारा राखी सावंत ने अपनी मां की अस्पताल से एक झलक फैंस को वीडियो के जरिए दिखाई थी। अब अदाकारा की मां के निधन की जानकारी एक्ट्रेस की दोस्त ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दी।