Rakhi to Prisoners : कैदियों को भी बंधेगी राखी, बहनों को आमंत्रण, आधार कार्ड और समग्र आईडी से अनुमति!
Indore : सेंट्रल जेल और सीआई जेल के कैदियों की सूनी कलाइयों पर भी आज 19 अगस्त को राखी बंधेगी। रक्षाबंधन को लेकर कैदियों की बहनों को जेल प्रशासन ने आमंत्रित किया है। जेल के अंदर राखी बांधने के लिए उन्हीं बहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जब वे आधार कार्ड और समग्र आईडी दिखाएंगी।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि राखी बांधने वाली महिलाओं का सुबह पंजीयन किया जाएगा। इस बार पंजीयन में आधार कार्ड और समग्र आईडी नंबर का उल्लेख कराना होगा। पहली बार पर्व को लेकर नए योजना पर काम किया जा रहा है। इसके पीछे मूल कारण भाई के बंद होने के बहाने बनाकर महिलाओं की मुलाकात पर रोक लगाना है।
दोनों जरूरी दस्तावेजों का मिलान करने के बाद महिलाओं को क्रमवार जेल के अंदर कैदी भाइयों को राखी बांधने बुलाया जाएगा। जो महिलाएं मिठाई नहीं ला पाएगी, उन्हें जेल की केंटिन से मिठाई भी उपलब्ध कराई जाएगी।